यह भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2021: रिजल्ट टैबुलेशन पोर्टल लांच, नतीजे तैयार करने में स्कूलों की करेगा मदद
31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे 12वीं के नतीजे इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। नए हल्फनामे के मुताबिक 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वैक्लपिक परीक्षा का ऑप्शन भी होगा। वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने मूल्यांकन स्कीम में स्कूलों द्वारा धांधली की आशंका के आरोप पर भी किसी तरह का आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि इसके लिए बाकायदा रिजल्ट कमेटी होगी, जो इस पर गौर करेगी। कमेटी में स्कूल के ही नहीं बल्कि बाहरी सदस्य भी होंगे। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने जो सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट दी उसके मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट से जुड़े विवाद समिति को भेजे जाएंगे।
रिजल्ट जारी होने तक स्कूलों के संपर्क में रहेगा सीबीएसई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) 31 जुलाई को 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियों में जुट गया है। आज बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने स्कूलों की मदद के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि यह पोर्टल रिजल्ट तैयार करने में काफी मददगार साबित होगा। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने तक बोर्ड हर स्कूल के संपर्क में रहेगा ताकि रिजल्ट बनाते हुए किसी को भी कोई समस्या न हो। वहीं, कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे स्कूलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। बता दें कि 1 जून को केंद्र ने घोषणा की थी कि इस साल सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें