शिक्षा

Sarkari Naukri 2024 : डिप्लोमाधारियों को मिलेगा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में काम करने का मौका, कई पदों पर निकली है भर्ती

Sarkari Naukri 2024 : HAL की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ 3 साल का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 03:48 pm

Anurag Animesh

HAL की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ 3 साल का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।

HAL Vacancy 2024 : हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसी बड़ी कंपनी में युवाओं के लिए काम करने का मौका है। अगर युवाओं के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री है तो वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा टेक्नीशियन, ऑपरेटर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2024 है। HAL की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर इस पद के लिए आवेदन किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- National Education Day 2024 : इनकी जयंती पर हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

HAL Vacancy 2024 : ये होनी चाहिए योग्यता


HAL की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ 3 साल का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग डिप्लोमा डिग्री की जरुरत है। इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से लिया जा सकता है।
HAL Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें:- कितने पढ़े-लिखे हैं देश के अगले CJI संजीव खन्ना

Sarkari Naukri 2024 : इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल), डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल FSR), डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल), डिप्लोमा टेक्नीशिन (इलेक्टिकल FSR), डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स), डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्टॉनिक्स FSR), डिप्लोमा टेक्नीशियन (केमिकल), ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक), ऑपरेटर (फिटर), ऑपरेटर (पेंटर), ऑपरेटर (टर्नर) पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 57 पदों पर भर्ती होनी है।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं

Jobs vacancy 2024 : इतना मिलेगा वेतन


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 22 से 23 हजार रूपये महीना वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही अलग से वेतन भत्ता भी दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- कितने पढ़े-लिखे हैं देश के अगले CJI संजीव खन्ना

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri 2024 : डिप्लोमाधारियों को मिलेगा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में काम करने का मौका, कई पदों पर निकली है भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.