संबलपुर यूनिवर्सिटी ने इस साल मार्च में +3 प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया था। वहीं अक्टूबर 2017 में यूनिवर्सिटी ने द्वितीय वर्ष के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए थे। दूसरी ओर आज सुबह The Council of Higher Secondary Education(CHSE), Odisha ने 12वीं साइंस का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 76.98% स्टूडेंट्स पास हुए।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट — सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in को लॉग आॅन करें।
— यहां दिए गए +3 Final Year Result (Arts, Science, Commerce) लिंक पर क्लिक करें।
— यहां पर आप अपने रोल नंबर डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
— आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
— यहां दिए गए +3 Final Year Result (Arts, Science, Commerce) लिंक पर क्लिक करें।
— यहां पर आप अपने रोल नंबर डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
— आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।