scriptSambalpur University ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए, यहां करें चेक | Sambalpur University Declares Graducation Final Year Result 2018 | Patrika News
शिक्षा

Sambalpur University ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए, यहां करें चेक

संबलपुर यूनिवर्सिटी ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स (Arts, Commerce, Science) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

May 19, 2018 / 06:26 pm

कमल राजपूत

Sambalpur University

Sambalpur University ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए, यहां करें चेक

Odisha 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के कुछ घंटो बाद ही संबलपुर यूनिवर्सिटी ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स (Arts, Commerce, Science) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। संबलपुर यूनिवर्सिटी के रिजल्ट स्टूडेंट्स आॅफिशियल वेबसाइट Orissaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे ओडिशा सरकार के आॅफिशियल पोर्टल पर भी अपना परिणाम जान सकते हैं।
संबलपुर यूनिवर्सिटी ने इस साल मार्च में +3 प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया था। वहीं अक्टूबर 2017 में यूनिवर्सिटी ने द्वितीय वर्ष के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए थे। दूसरी ओर आज सुबह The Council of Higher Secondary Education(CHSE), Odisha ने 12वीं साइंस का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 76.98% स्टूडेंट्स पास हुए।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट

— सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in को लॉग आॅन करें।
— यहां दिए गए +3 Final Year Result (Arts, Science, Commerce) लिंक पर क्लिक करें।
— यहां पर आप अपने रोल नंबर डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
— आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Hindi News / Education News / Sambalpur University ने स्नातक फाइनल ईयर के तीनो ट्रिम्स के रिजल्ट्स घोषित किए, यहां करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो