शिक्षा

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में दाखिले का आज आखिरी मौका, यहां करें आवेदन

Sainik School Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी कि 13 जनवरी को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी। ऐसे सभी छात्र जो सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं ये उनके लिए आखिरी मौका है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:13 am

Shambhavi Shivani

Sainik School Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी कि 13 जनवरी को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी। ऐसे सभी छात्र जो सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं ये उनके लिए आखिरी मौका है। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline पर आवेदन करें। 

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

सैनिक स्कूल में दाखिला पाने के लिए आज शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन किया जा सकता है। शाम 5 बजे के बाद किए गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, कैंडिडेट्स 14 जनवरी 2025 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं सुधार के लिए विंडो 16-18 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी। 
यह भी पढ़ें

क्या शादीशुदा महिलाएं बन सकती हैं Air Hostess, जानें नियम

आयु सीमा  (Sainik School Class 6 Admission Age Limit) 

कक्षा 6 सैनिक स्कूल (Sainik School Class 6 Admission) में दाखिला पाने के लिए इच्छुक छात्र की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मालूम हो कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश की सुविधा केवल कक्षा VI में ही है। वहीं कक्षा 9 में दाखिला पाने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र की पढ़ाई दाखिले के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हो रही हो। लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 
यह भी पढ़ें

हर UPSC Interview में पूछे जाते हैं ये सवाल, फिर भी नहीं पता होता है जवाब 

ऐसे करें आवेदन (Sainik School Admission Registration) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर AISSEE 2025 रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें 
  • अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

आवेदन शुल्क 

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/OBC (NCL)/रक्षा/भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 800 रुपये। वहीं एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 650 रुपये।  

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में दाखिले का आज आखिरी मौका, यहां करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.