शिक्षा

“सफलता के लिए पेशेंस और पैशन जरूरी”

राजस्थान पत्रिका और जिलेट गार्ड की ओर से अभियान ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ के दौरान एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स को सिखाए कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी को निखारने के गुर

Nov 30, 2018 / 06:25 pm

सुनील शर्मा

confidence seminar, rajasthan patrika, education tips in hindi, education news in hindi, education

सफलता पाने के लिए पेशेंस और पैशन का होना जरूरी है। चाहे किसी भी सफल आदमी की बात की जाए, उसकी सफलता का असली राज होता है उसका आत्मविश्वास, धैर्य और उसकी अटूट एकाग्रता। यदि लक्ष्य तय है तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। इसी सोच के साथ जिलेट गार्ड और राजस्थान पत्रिका ने एक अभियान की शुरुआत की है।
जयपुर से शुरू हुए ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ अभियान के पहले चरण के तहत सोमवार को एसएस जैन सुबोध लॉ कॉलेज मानसरोवर में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जिलेट एक्सपर्ट शिखर प्रजापति ने स्टूडेंट्स को आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए।
अभियान के तहत मंगलवार को महात्मा गांधी फार्मास्यूटिकल कॉलेज और अलवर में सनराइज यूनिवर्सिटी में एक्सपर्ट अपने विचार स्टूडेंट्स से साझा किए। इस दौरान महात्मा गांधी फार्मास्यूटिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेमीनार के तहत महात्मा गांधी फार्मास्यूटिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को भी एक्सपर्ट शिखर प्रजापति ने आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए।
तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान में प्रदेश के 200 से भी अधिक कॉलेजों के 60 हजार स्टूडेंट्स को पर्सनैलिटी डवलपमेंट और इंटरव्यू स्किल्स के गुर सिखाए जाएंगे। इनमें से स्टूडेंट्स जोनल राउंड के लिए सलेक्ट किए जाएंगे। इसके बाद तीन सलेक्टेड स्टूडेंट्स को जॉब प्लेसमेंट, इंटर्नशिप और स्कॉलरशिप के अवसर दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / “सफलता के लिए पेशेंस और पैशन जरूरी”

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.