scriptRTU के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 अगस्त तक होंगे डायरेक्ट एडमिशन | RTU engieering college giving direct admission till 10 august | Patrika News
शिक्षा

RTU के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 अगस्त तक होंगे डायरेक्ट एडमिशन

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के १०० से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों में ३८ हजार सीटें हैं। इन सीटों के लिए छात्र 3 अगस्त से कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे।

Aug 01, 2018 / 10:05 am

सुनील शर्मा

Education,Engineering college,Technical University,admission process,education news in hindi,admission Alert,engineering courses,RTU,

engineering college, engineering courses, admission alert, admission process, RTU, technical university, education news in hindi, education

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) से जुड़े १०० से ज्यादा कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन 10 अगस्त तक होंगे। इस बार सीटों के मुकाबले महज २० प्रतिशत स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग ३८ हजार सीटों के लिए आयोजित हुए राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रॉसेस (रीप) की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं। अब कॉलेजों में रीप के तहत ही ३ अगस्त से १० अगस्त तक डायरेक्ट एडमिशन आयोजित होंगे।
इसके लिए २ अगस्त को ही सीट मैट्रिक्स जारी की जाएगी। इसके जरिए स्टूडेंट्स विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों की स्थिति जान सकेंगे। १२ अगस्त को स्पेशल राउंड का अलॉटमेंट जारी होगा। डायरेक्ट एडमिशन के दौरान कॉलेजों को स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट चैक कर मैरिट बनानी होगी। इसकी जानकारी रीप आयोजक सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस को देनी होगी। १४ अगस्त को इंस्टीट्यूट्स की रिपोर्टिंग के बाद किसी भी तरह का एडमिशन नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के १०० से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों में ३८ हजार सीटें हैं। इन सीटों के लिए छात्र 3 अगस्त से कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे।
१२ अगस्त तक स्पेशल राउंड का अलॉटमेंट जारी होगा। १४ अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करेंगे।
– डॉ. अविनाश पंवार, डायरेक्टर, सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस

१४ हजार ही आई थी एप्लीकेशन
रीप के लिए महज १४ हजार ही एप्लीकेशन आई थी। इनमें से ७६४१ स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। हालांकि स्पॉट राउंड में दो से तीन हजार सीटों पर एडमिशन की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी ओर लेटरल एंट्री प्रॉसेस के जरिए इंजीनियरिंग सेकंड ईयर में पॉलिटेक्नीक और डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा १५ दिन का इंडक्शन प्रोग्राम
राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में बुधवार से नए सेशन की शुरुआत होगी। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआइसीटीई) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहली बार २१ दिन का इंडक्शन इंट्रोड्यूस किया गया है। आरटीयू ने इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए १५ दिन रखा है। इसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फिजीकल एक्टिविटी, क्रिएटिव आर्ट, कम्यूनिकेशन और एमिनेंट पीपल के लेक्चर आयोजित करा सकते हैं।
कॉलेजों को २० स्टूडेंट्स पर एक फैकल्टी को मेंटर अपॉइंट करना होगा। इन मेंटर्स के जरिए स्टूडेंट्स कॉलेज में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर सकेंगे। एआइसीटीई और आरटीयू अधिकारियों का मानना है कि इंडक्शन से स्टूडेंट्स को कॉलेज के माहौल में ढलने में आसानी होगी। आरटीयू के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक क्लासेज की शुरुआत १६ अगस्त से होगी। उल्लेखनीय है कि इस बार फस्र्ट और सेकंड ईयर के लिए नया कोर्स कॅरिकुलम भी जारी किया गया है।

Hindi News / Education News / RTU के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 अगस्त तक होंगे डायरेक्ट एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो