कुल 11558 पदों पर होगी भर्ती (RRB NTPC Job Vacancy)
इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 8,113 पदों पर ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती होगी और 3,445 पदों पर यूजी लेवल के कैंडिडेट्स की। दोनों ही पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस एक जैसा है, जिसमें दो स्तरीय CBT मोड की परीक्षा और कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) शामिल है।
यह भी पढ़ें