शिक्षा

कहां और कैसे देखें RRB NTPC का एडमिट कार्ड? जानिए परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट

RRB NTPC Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अभी तक RRB NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। यहां देखें एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीखों से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 11:01 am

Shambhavi Shivani

RRB NTPC Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अभी तक RRB NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। बोर्ड द्वारा जब एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा तो इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वहीं बोर्ड ने अबतक परीक्षा की तारीख और शेड्यूल के बारे में भी कोई अपडेट जारी नहीं किया है। 

कुल 11558 पदों पर होगी भर्ती (RRB NTPC Job Vacancy)


इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 8,113 पदों पर ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती होगी और 3,445 पदों पर यूजी लेवल के कैंडिडेट्स की। दोनों ही पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस एक जैसा है, जिसमें दो स्तरीय CBT मोड की परीक्षा और कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) शामिल है। 
यह भी पढ़ें

Interview के आधार पर AIIMS में पाएं नौकरी, झटपट करें आवेदन

इस तारीख तक लिए गए थे आवेदन 

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू की गई थी, वहीं 13 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। वहीं यूजी लेवल पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 को पूरी कर ली गई थी। 
यह भी पढ़ें

रोज 42 Km का सफर, जॉब के साथ UPSC की तैयारी, आखिरकार बनी IPS, कुछ ऐसी है अमेठी की बेटी की कहान

Hindi News / Education News / कहां और कैसे देखें RRB NTPC का एडमिट कार्ड? जानिए परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.