कब जारी होगा एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card)
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द कर सकता है। बोर्ड इसके लिए नोटिस जारी कर सभी कैंडिडेट्स को सूचित करेगा। जारी नोटिस में परीक्षा शहर, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों का विवरण शामिल होगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। यह भी पढ़ें
इन 5 IIT के स्टूडेंट्स को मिला था सबसे बड़ा पैकेज, एडमिशन के लिए जरूर करें ट्राई
कितने पदों के लिए हो रही है भर्ती? (RRB Recruitment Post Details)
रेलवे बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 11558 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 8113 पद ग्रेजुएट स्तर के कैंडिडेट्स के लिए होंगे। वहीं 3445 पद यूजी लेवल के कैंडिडेट्स के लिए हैं। यूजी स्तर के पद
- वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2,022 रिक्तियां
- अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 रिक्तियां
- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 रिक्तियां
- ट्रेन क्लर्क: 72 रिक्तियां
यह भी पढ़ें
12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली 212 पदों पर भर्ती
स्नातक स्तर के पद- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 रिक्तियां
- स्टेशन मास्टर: 994 रिक्तियां
- मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 रिक्तियां
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1,507 रिक्तियां
- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 रिक्तियां
यह भी पढ़ें