शिक्षा

Railway Exams को लेकर RRB ने दी गंभीर चेतावनी, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Railway Exams: RRB ने नोटिस के माध्यम से बताया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह परीक्षार्थी हो या कोई अन्य नागरिक…

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 06:11 pm

Anurag Animesh

RRB

RRB(Railway Recruitment Board) परीक्षाओं में हो रहे गड़बड़ियों को लेकर सख्त है। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करके बोर्ड ने उन सभी को हिदायत दी है जो भी किसी प्रकार से परीक्षा के अनुशासन पर प्रभाव डाल सकते हैं। RRB ने “RRBs द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कदाचार” नाम से एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मुख्यतः सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ा कंटेंट शेयर करने और ना करने के बारे में है। RRB ने इस नोटिस से माध्यम से कई सख्त निर्देश दिए हैं।
EXPLAINER: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है Constitution Day? इन महान शख्सियतों ने मिलकर बनाया था देश का संविधान

Railway Exams: जारी की गई नोटिस


RRB ने नोटिस के माध्यम से बताया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह परीक्षार्थी हो या कोई अन्य नागरिक, अगर परीक्षा की सामग्री को किसी भी तरीके से शेयर या किसी भी प्रकार से प्रकाशित या साझा करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और परीक्षार्थी होने पर परीक्षा से अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है। इस बात की भी हिदायत दी गई है कि परीक्षा के सामग्री का अगर कॉपी बनाया जाता है या फिर अपने पास इकठ्ठा किया जाता है तो वो भी कदाचार का दोषी माना जाएगा। रेलवे के नोटिस को इस लिंक से माध्यम से पढ़ा जा सकता है। Railway Recruitment Board Notice
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: अब हाइब्रिड मोड में चलेंगी दिल्ली एनसीआर की स्कूलें, खराब वायु प्रदुषण के कारण लिया गया फैसला

RRB Notice: संदेहास्पद गतिविधि पर होगी कार्रवाई


आरआरबी ने नोटिस में यह भी जिक्र किया है कि यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर किसी प्रकार का कदाचार या संदेहास्पद गतिविधि देखी जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जरुरत पड़ने पर पुलिस को भी सूचना दी जा सकती है। परीक्षा का पेपर किसी भी प्रकार से लीक करना नियमों का उल्लंघन होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Railway Exams को लेकर RRB ने दी गंभीर चेतावनी, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.