शिक्षा

RRB ALP, RPF SI भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

RRB Exams Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। यहां देखें-

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 11:24 am

Shambhavi Shivani

RRB Exams Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती निकाली थी। वहीं अब बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। परीक्षा CBT मोड में होगी। 

देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल (RRB Exams Date 2024)

जारी नोटिस के मुताबिक, RRB ALP परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को किया जाएगा। वहीं RPF SI भर्ती परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9 और 12 दिसंबर को किया जाएगा जबकि आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 से 20 और 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर को किया जाएगा। आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 13 से 16 और 27 दिसंबर को होगी। सभी परीक्षाएं CBT मोड में आयोजित की जाएंगी। 
यह भी पढ़ें
 

हरियाणा में शिक्षक बनने का मौका, आज से शुरू है आवेदन, नोट कर लें ये डिटेल्स

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएंगी और तिथि की जानकारी दी जाती है। इससे दूर रहने वाले छात्र को फायदा मिलेगा। एससी/एसटी कैंडिडेट्स ट्रैवल अथॉरिटी के माध्यम से ट्रेन में फ्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / RRB ALP, RPF SI भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.