शिक्षा

रोयाना सिंह BHU की नई चीफ प्रॉक्टर

BHU के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रो. रोयाना सिंह को नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।

Sep 28, 2017 / 06:12 pm

जमील खान

BHU

लखनऊ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गत शनिवार रात छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर बैकफुट पर आए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने प्रॉक्टोरियल बोर्ड का मुखिया बदल दिया है। बीएचयू की नई चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रोयाना सिंह को बनाया गया है। बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रो. रोयाना सिंह को नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।

इससे पूर्व बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने बीएचयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार देर रात इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को कुलपति ने मंजूर कर लिया था। शनिवार देर रात छेडख़ानी के विरोध में धरने पर बैठी छात्राओं को हटाने के लिए वाराणसी पुलिस ने बल प्रयोग किया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने वाराणसी के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी। कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव राजीव कुमार को भेज दी जिसमें उन्होंने इस घटना के लिए बीएचयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था।

मंत्रिमंडल ने 8वी तक फेल नहीं करने की नीति को खत्म किया
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को स्कूलों में आठवीं कक्षा तक फेल नहीं करने की नीति को खत्म कर दिया है। साथ ही कैबिनेट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के देश में 20 विश्वस्तरीय अनुसंधान व शिक्षण संस्थानों को खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। हालांकि, विद्यार्थी को उसी कक्षा में रखने से पहले उसे परीक्षा के जरिए दूसरा मौका दिया जाएगा।

मंजूरी के लिए विधेयक को संसद में रखा जाएगा। वर्तमान शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के प्रावधानों के तहत विद्यार्थियों को कक्षा आठ तक फेल नहीं किया जाता था। 1 अप्रेल, 2010 को लागू हुए आरटीई नियम का यह एक अहम कदम था। वहीं, २० विश्व स्तरीय संस्थानों को खोलने के फैसले को सरकार ने जून में स्थगित कर दिया था जिसे बुधवार को मंजूरी दे दी गई।

यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फरवरी में नए नियम जारी किए थे जिनमें से सार्वजनिक क्षेत्र में १० विश्वस्तरीय संस्थान और निजी क्षेत्र में भी इतने ही संस्थान खोलने के लिए कहा गया था।

Hindi News / Education News / रोयाना सिंह BHU की नई चीफ प्रॉक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.