किस्मत और गणित के धनी यह व्यक्ति हैं रोमानिया के गणितज्ञ और अर्थशास्त्री स्टीफन मंडेल। स्टीफन मूलरूप से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं, लेकिन उनका जन्म और शुरुआती कैरियर रोमानिया में रहा। स्टीफन ने लॉटरी जीतने के लिए गणितीय सूत्र आजमाया जिसका नाम उन्होंने कॉम्बिनेशनल कंडेंसेशन दिया।
स्टीफन ने 5 अंकों के फॉर्मूले से छठे नंबर का सटीक अनुमान लगाना शुरू कर दिया। ऑस्ट्र्रेलिया में लगातार जीतने पर अधिकारियों ने उन्हें ब्लॉक करने के लिए कड़े नियम बनाए, साथ ही एक व्यक्ति का एक से अधिक लॉटरी खरीदना गैरकानूनी बना दिया गया।
लगातार जीते तो निवेशक भी मिल गए
स्टीफन ने रोमानिया में एक, ऑस्ट्रेलिया में 12 और अमरीका में सबसे बड़ा जैकपॉट जीता। उन्होंने ब्रिटेन और इजरायल में भी लॉटरी खरीदी। कुछ लोगों ने उनके साथ लॉटरी में निवेश का प्रस्ताव दिया। उन्होंने एक कंपनी बनाकर निवेशकों से पैसे जुटाकर लॉटरी में लगाए।
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश जेल की सजा भी हुईऐसा नहीं कि हर बार स्टीफन की किस्मत साथ ही देती रही। जिब्राल्टर में वे लॉटरी सिस्टम बनाने में सफल नहीं हुए। इजरायल में एक निवेश घोटाले को लेकर उन्हें 20 माह की जेल भी हुई। अमरीका में उनके फॉर्मूले पर रोक लग गई।
ऐसे की शुरुआत
1960 में रोमानिया में कम्युनिस्ट शासन के दौरान स्टीफन नौकरी तो करते थे, लेकिन वे अपने परिवार (पत्नी, दो बच्चे) का खर्च नहीं उठा पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने लॉटरी में पैसे लगाने शुरू किए।