scriptबारिश में सड़कें जलमग्न, स्कूल के बच्चे परेशान | Patrika News
शिक्षा

बारिश में सड़कें जलमग्न, स्कूल के बच्चे परेशान

कई स्कूलों के मैदानों और बाहर सडक़ पर पानी भर जाने के कारण विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टी के बाद जलजमाव के कारण बच्चे घंटों या तो स्कूल या फिर जाम में फंसे रहने पर मजबूर हैं।
स्थिति को देखते हुए कई अभिभावक अगले कुछ दिनों तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। कुछ का कहना है कि स्कूलों को विशेषकर कर प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए आधे दिन के बाद छुट्टी घोषित होनी चाहिए। ज्यादातर अभिभावक बारिश का दौड़ थमने तक ऑनलाइन कक्षाओं की वकालत कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि अपने बच्चों को लेकर वे किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। स्कूलों के पास ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तमाम सुविधाएं हैं। ऐसे में उन्हें भी बच्चों के हित में सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए।

बैंगलोरOct 23, 2024 / 09:56 am

Nikhil Kumar

1 month ago

Hindi News / Videos / Education News / बारिश में सड़कें जलमग्न, स्कूल के बच्चे परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.