शिक्षा

ये हैं RJS परीक्षा में टॉप करने वाली राधिका, कहा- शुरू से ही तय कर लिया था लक्ष्य

RJS Topper 2024: राजस्थान हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर 2024 को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का परिणाम घोषित कर दिया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ की बेटी राधिका बंसल ने अनारक्षित श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया है।

जयपुरOct 28, 2024 / 12:39 pm

Shambhavi Shivani

RJS Topper 2024: राजस्थान हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर 2024 को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए कुल 222 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। फाइनल रिजल्ट में एक बार फिर टॉप 10 पर बेटियां हैं। वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh News) की बेटी राधिका बंसल ने अनारक्षित श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया है। राधिका के माता-पिता और उनके रिश्तेदार उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।
 

कब हुई थी परीक्षा? (RJS Topper 2024)


आरजेएस 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। इसमें चुने गए अभ्यर्थियों को 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिला था। वहीं 16 अक्टूबर को इंटरव्यू आयोजित किया गया था और अब फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें
 

Public Holiday 2024: कहीं एक दिन की तो कहीं वो भी नहीं…इन राज्यों में नहीं है दिवाली की छुट्टी, जानिए कारण

कौन हैं राधिका बंसल? (Radhika Bansal RJS Topper)

बता दें, राधिका बंसल ने परीक्षा में 188 अंक प्राप्त किया है। उनकी शुरुआती पढ़ाई हनुमानगढ़ के नेशनल पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने व्यापार मंडल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और एनएम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। उन्होंने 2019 में LLB में दाखिला लिया था और तब से ही तय कर लिया था कि उन्हें जज बनना है। राधिका ने इंटरव्यू में कहा, “ LLB में दाखिल लेने के बाद से ही लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि मुझे RJS करना है। बीच में मेरे दो साल कोविड -19 में भी बर्बाद हो गए। लेकिन ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जिस दिन मैंने पढ़ाई नहीं की हो।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / ये हैं RJS परीक्षा में टॉप करने वाली राधिका, कहा- शुरू से ही तय कर लिया था लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.