यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, एडमिशन प्रक्रिया 29 जुलाई तक चालू रहेगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित होने के लिए, छात्र-छात्राओं को एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा ऑफलाइन आधारित होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त रैंक या योग्यता के आधार पर चुना जाएगा। प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को होनी है।
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : बीएमएस में प्रवेश के लिए, छात्र-छात्राओं गणित या व्यावसायिक अध्ययन या व्यावसायिक गणित में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 12 पास कर रखी हो। पीजीडीएओ (PGDAO) कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन कर रखी हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत की छूट होगी।
उम्र सीमा : 31 अगस्त के अनुसार, बीएमएस (BMS) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम होनी चाहिए और 31 अक्टूबर तक फाइन अंकतालिका प्रस्तुत कर सके।
PGDAO कोर्स में एडमिशल लेने के लिए, उम्मीदवार की आयु 31 अगस्त के अनुसार, 25 वर्ष से कम होनी चाहिए और 31 अक्टूबर तक फाइनल अंक तालिका प्रस्तुल कर सके। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें।
कोर्स डिटेल्स
PGDAO GMR एविएशन एकेडमी के साथ मिलकर 18 महीने का कोर्स है। पाठ्यक्रम में 12 महीने का कक्षा प्रशिक्षण और जीएमआर हवाई अड्डों पर छह महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल है।
BMS लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल (Logistics Skill Council) के सहयोग से एक तीन साल का अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम है।
आवेदन फीस
आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को 950 रुपए का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 475 रुपए है। शुल्क non-refundable है, भले ही उम्मीदवारों को प्रवेश मिले या नहीं।