सरकार कमजोर आय वर्ग के छात्रों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्विट में लिखा है कि देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार का आदेश का लाभ करीब 5,550 छात्रों को मिलेगा।
कल पीएम से मिला था सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मोदी सरकार ने पहले ही पिछड़े वर्गों और EWS को रिजर्वेशन का लाभ पहुंचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। पीएम मोदी ने इसको लेकर पिछले दिनों एक समीक्षा बैठक भी की थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधमंडल भी इस सिलसिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था।