जेईई एडवांस 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। देश भर के विभिन्न राज्यों के शहरों में स्थित कुल 23 आईआईटी में शैक्षणिक सत्र 2021-2022, बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए स्टूडेंट के चयन के लिए आयोजित किए जाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जाएंगे। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2021 निर्देशों के अनुसार, आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।
अभी तक, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने चौथे सत्र के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2021 की घोषणा नहीं की है। इस बीच, विदेशी नागरिकों के लिए जेईई एडवांस 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोल दिया गया है। विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवार (ओसीआई/ कार्ड धारकों सहित) जिन्होंने भारत में 10+2 स्तर अध्ययन किया है या अध्ययन कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं।
JEE Advanced 2021: 19 सितंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2021 की शाम 5 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान कर लेना होगा। आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होने थे, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2021 परीक्षा के नतीजों की घोषणा में हुई देरी के चलते जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई है।
महिला उम्मीदवारों और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 1400 और अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु 2800 है। JEE Advanced 2021: आवेदन कैसे करें