यह भी पढ़ें
जहां आप ले रहे हैं दाखिला क्या वो कॉलेज फेक है?…इन 4 प्वॉइंट्स की मदद से करें जांच
अभी तक करीब 5 हजार आवेदन किए गए हैं
आरबीएसई ने नोटिस (RBSE Notice) जारी कर कैंडिडेट्स को बताया कि एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद इसमें सुधार का ऑप्शन नहीं है। बोर्ड ने कहा कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे अच्छे से क्रॉस चेक कर लें। अभी तक रीट परीक्षा के लिए करीब 5 हजार आवेदन किए गए हैं। इनमें से 1000 आवेदन लेवल एक और करीब 4000 आवेदन लेवल दो के लिए किया गया है। यह भी पढ़ें