शिक्षा

RBSE Supplementary form date 2019 : परीक्षा से कुछ समय पूर्व तक भी कर सकेंगे आवेदन, यहां पढ़ें

RBSE Supplementary form date 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

Jun 26, 2019 / 03:51 pm

Deovrat Singh

Rajasthan Board Supplementary Exam

RBSE Supplementary form date 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 1 अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जुलाई को ली जाएगी। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित होगी।
परीक्षार्थी तय परीक्षा शुल्क के साथ 8 जुलाई तक विद्यालय में आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क (डबल शुल्क) के साथ 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। असाधारण विलम्ब शुल्क 1500 रुपए और परीक्षा शुल्क, केंद्र पर जमा कर परीक्षा में शामिल होने का विकल्प भी दिया है। यह शुल्क परीक्षा शुरू होने से पहले जमा कराना होगा।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए अतिरिक्त देना होगा। विशेष निःशक्त योग्यजन विद्यार्थियों से टोकन शुल्क 50 रुपए लिए जाएंगे। पूरक परीक्षाएं 25 जुलाई से सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Rajasthan 10th Supplementary Exam Time Table 2019

1 अगस्त 2019 – अंग्रेजी अनिवार्य
2 अगस्त 2019 – हिन्दी अनिवार्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी और पंजाबी।
3 अगस्त 2019 – गणित

Rajasthan 12th Supplementary Exam Time Table 2019
1 अगस्त 2019 – हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-अंग्रेजी, टंकण लिपि-हिन्दी, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान।

2 अगस्त 2019 – सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कंठसंगीत, चित्रकला, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फ ारसी, प्राकृत भाषा, सामाज शास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, शीघ्रलिपि-हिन्दी, टंकण लिपि-अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कत्थक, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरूबा, बांसुरी, गिटार, कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र।
3 अगस्त 2019 – ऑटोमोबाइल, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी, फु टकर बिक्री, ट्रेवल एंड टूरिज्म और निजी सुरक्षा विषय।

महत्वपूर्ण तिथि
सामान्य परीक्षा शुल्क :

परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि -8 जुलाई 2019
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2019

शाला द्वारा बैंक रसीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2019

अतिरिक्त सामान्य परीक्षा शुल्क :
परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि -15 जुलाई 2019

परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2019

 

Hindi News / Education News / RBSE Supplementary form date 2019 : परीक्षा से कुछ समय पूर्व तक भी कर सकेंगे आवेदन, यहां पढ़ें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.