बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि स्कूल नहीं खुलने के कारण कई विद्यार्थी अपने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। कई शाला प्रधानों ने बोर्ड से परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके बाद बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा आवेदन तिथि 22 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है।
RBSE Board Exam Fees 2021
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये और प्राइवेट परीक्षा देने वालों के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हर विषय के लिए 100 रुपये फीस अलग से देनी होगी। विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित, दिव्यांग और वीरगति प्राप्त सैनिकों के बच्चों को शुल्क से मुक्त रखा गया है।