शिक्षा

RBI INTERNSHIP 2024 : अगर आप भी कर रहे हैं यह कोर्स तो आरबीआई में कर सकते हैं इंटर्नशिप, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया

RBI INTERNSHIP 2024 : इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए वो छात्र योग्य हैं, जो स्टेटिस्टिक, लॉ, मैनेजमेंट, बैंकिग, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, फाइनेंस आदि…

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 04:14 pm

Anurag Animesh

RBI INTERNSHIP 2024 Apply Online : RBI यानी Reserve Bank Of India के साथ युवाओं के लिए इंटर्नशिप करने का बेहतरीन मौका सामने आया है। ग्रीष्मकालीन(Summer) इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए बैंक ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी छात्र इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के साथ जुड़ना चाहते हैं, वो RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आज यानी 15 अक्टूबर से इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2024 तय की गई है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित छात्रों को बढ़िया स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- दिल जीत लेगा यह वीडियो : स्कूली छात्र ने अपने विकलांग दोस्त की ऐसे की मदद, Video Viral

RBI INTERNSHIP 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए वो छात्र योग्य हैं, जो स्टेटिस्टिक, लॉ, मैनेजमेंट, बैंकिग, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, फाइनेंस आदि विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट या इंटीग्रेटेड पांच या तीन साल का कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैं। इन कोर्सों में पढ़ाई कर रहे छात्र RBI की इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। अपने कोर्स के दूसरे या अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र इसका हिस्सा बन सकते हैं। यह इंटर्नशिप साल 2025 में अप्रैल महीने से शुरू होगी। RBI INTERNSHIP 2024 Notification
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें

RBI INTERNSHIP 2024 : इतनी मिलेगी स्टाइपेंड


जिन भी छात्रों का चयन इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए होता है, उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 20,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। RBI हर साल अप्रैल महीने में ग्रीष्मकालीन(Summer) Internship शुरुआत करता है। हर साल 125 छात्रों को इस प्रोग्राम के लिए चुना जाता है। आवेदन करने के बाद शॉर्टलिस्ट छात्रों को जनवरी या फरवरी महीने में इंटरव्यू के लिए RBI के दफ्तर आना होगा। इस प्रोग्राम से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए rbi.org.in पर जाया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : 31 अक्तूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / RBI INTERNSHIP 2024 : अगर आप भी कर रहे हैं यह कोर्स तो आरबीआई में कर सकते हैं इंटर्नशिप, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.