scriptबीपीए पार्ट तृतीय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, राजस्थान विश्वविद्याल ने लिया अब ये निर्णय | Rajasthan university : BPA part III paper canceled will be re-paper | Patrika News
जयपुर

बीपीए पार्ट तृतीय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, राजस्थान विश्वविद्याल ने लिया अब ये निर्णय

बीपीए पार्ट तृतीय का पेपर निरस्त, पुन: 3 जून को होगा पेपर

जयपुरMay 26, 2019 / 04:02 pm

Deepshikha Vashista

jaipur

बीपीए पार्ट तृतीय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, राजस्थान विश्वविद्याल ने​ लिया अब ये निर्णय

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्याल के पेपर निरस्त होने का सिलसिला अभी रुक नहीं रहा। अब राजस्थान विश्वविद्याल ने परीक्षा होने के दो माह बाद बीपीए पार्ट तृतीय का पेपर निरस्त किया है, जिसकी दोबारा परीक्षा तीन जून को पुन: करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि विवि ने बी.कॉम ऑनर्स का पेपर रद्द करने के बाद अब बीपीए पार्ट तृतीय का पेपर निरस्त किया है। यह पेपर परीक्षा लिए जाने के दो माह बाद रद्द किया गया है। इससे पहले विवि प्रशासन ने 18 मार्च को डिफरेंट एस्पेक्ट्स ऑफ इंडियन डांस- 2 विषय की परीक्षा ली थी। अब इस पेपर को पुन: 3 जून को कराया जाएगा।
इस वजह से हुआ पेपर निरस्त

राजस्थान विश्वविद्याल प्रशासन के अनुसार परीक्षा ग्रीवेन्स कमेटी ने 50 प्रतिशत से अधिक पेपर को आउट ऑफ सिलेबस का पाया। ऐसे में ग्रीवेन्स कमेटी ने पेपर ही दुबारा कराने का निर्णय लिया। अब यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में ही 3 जून को होगी।

Hindi News / Jaipur / बीपीए पार्ट तृतीय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, राजस्थान विश्वविद्याल ने लिया अब ये निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.