जानें उत्तर प्रदेश का हाल (UP Mein Garmi Ki Chhuthi)
पहले उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्कूल 24, 25 जून से खुलने वाले थे (UP Summer Vacation)। लेकिन गर्मी को देखते हुए यूपी सरकार ने छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया है। सभी स्कूलों को 28 जून 2024 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें
Bihar TET Exam 2024: शिक्षकों के लिए Big News, टीईटी परीक्षा स्थगित, जानिए नई डेट्स
राजधानी दिल्ली है बेहाल (Garmi Ki Chhuthi)
दिल्ली की गर्मी तो मशहूर है ही। इस बार भी राष्ट्रीय राजधानी तप रही है। कई इलाकों में तो तापमान 48 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला उनकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। यह भी पढ़ें
न चोरी न स्कैम…कुछ न काम आ सका, रात भर आंसर रटने के बाद भी आए इतने कम अंक
राजस्थान ने किया छुट्टी बढ़ाने पर विचार
वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां गर्मियों की छुट्टियां 15 मई से 30 जून तक होती हैं (Rajasthan Mein Garmi Ki Chhuthi)। वहां के ज्यादातर सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 1 जुलाई से खुल जाते हैं। हालांकि, इस साल सरकार ने गर्मी की छुट्टियों (Garmi Ki Chhuti) पर विचार किया है। दिल्ली के ज्यादातर स्कूल जुलाई से ही शुरू होंगे। हालांकि, प्राइवेट और सरकारी स्कूल अपने-अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं। यह भी पढ़ें