शिक्षा

राजस्थान PTET परीक्षा होगी मई में, यहां जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो गई है। एग्जाम देने के लिए जाने से पहले आपको एग्जाम के बारे में ठीक से पता होना चाहिए। नीचे आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक, जैसे एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दी गयी है।
 

Apr 19, 2023 / 06:52 pm

Rajendra Banjara

Rajasthan PTET Exam

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अंतिम प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। एग्जाम देने के लिए जाने से पहले आपको एग्जाम के बारे में ठीक से पता होना चाहिए। नीचे आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक, जैसे एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दी गयी है। राजस्थान पीटीईटी 2023 परीक्षा 21 मई, 2023 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक पीटीईटी वेबसाइट ptetggtu.com पर उपलब्ध होगा। आप की बता दे की गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राजस्थान पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल को समाप्त हो गयी है। अब स्टूडेंट्स अपनी एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए है।

राजस्थान PTET एग्जाम पैटर्न ?

PTET परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की मदद से आप प्रश्न पत्र स्तर के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा PTET 2023 Syllabus उम्मीदवारों को गाइडेंस करने में हेल्प करेगा। राजस्थान पीटीईटी के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में 4 भागों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 600 नंबर के होंगे। इन 4 भागों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा का पेपर अंग्रेजी और हिंदी में सेट किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और अधिकतम अंक 600 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए पूरे 3 अंक दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

UPSC CMS Recruitment: यूपीएससी सीएमएस एग्जाम के 1261 पदों के लिए करें आवेदन

 


राजस्थान PTET एग्जाम सिलेबस ?


राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से 4 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला सेक्शन मेंटल एबिलिटी का होगा। दूसरा सेक्शन Teaching Attitude and Aptitude Test का होगा। तीसरा सेक्शन जनरल अवेयरनेस और चौथा सेक्शन लैंग्वेज स्टडी के लिए है।

राजस्थान PTET एग्जाम कब आयोजित होगी ?

राजस्थान पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) का आयोजन 21 मई, 2023 को किया जाएगा। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड दोनों तरह की पीटीईटी का आयोजन भी 21 मई, 2023 को ही होगा।

यह भी पढ़ें

SSC GD PET: सीआरपीएफ SSC GD कांस्टेबल फिजिकल एडमिट कार्ड जारी, ये है डाउनलोड लिंक

Hindi News / Education News / राजस्थान PTET परीक्षा होगी मई में, यहां जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.