scriptRajasthan PTET Counselling Result 2024: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानिए आपको कौन सा कॉलेज मिला | Rajasthan PTET Counselling Result Live Update, Check here | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan PTET Counselling Result 2024: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानिए आपको कौन सा कॉलेज मिला

Rajasthan PTET Counselling 2024: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 की मेरिट लिस्ट आ चुकी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है।

जयपुरJul 23, 2024 / 05:48 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan PTET Counselling
Rajasthan PTET Counselling 2024: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 की मेरिट लिस्ट आ चुकी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपने भी PTET प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग किया है तो आप अपना 2 वर्षीय या 4 वर्षीय रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं और अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि कैंडिडेट आवंटित हुई सीट को रखना चाहते हैं तो 25 जुलाई से पहले शुल्क जमा करना होगा। सीट एक्सेप्टेंस फीस 22 हजार रुपये है। अगर आप 25 जुलाई से पहले फीस का भुगतान नहीं करते तो सीट कैंसिल कर दी जाएगी। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट (PTET Counselling Result) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं 
  • अब होम पेज पर अपने प्रोग्राम- 2 वर्षीय या 4 वर्षीय बीए बीएड या बीएस पर क्लिक करें 
  • कोर्स के अंदर प्रिंट अलॉटमेंट लेटर लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपको रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी 
  • काउंसलिंग प्रक्रिया का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • यदि इसमें सीट आवंटित की गई है तो एक्सेप्टेंस फीस भरनी होगी 
  • इसके साथ ही आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना होगा
  • जिसके बाद आप अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं
  • भविष्य के लिए कॉलेज अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट आउट निकाल लीजिए

कॉलेज से खुश नहीं हैं तो क्या करें? (Rajasthan PTET Counselling) 

अगर कोई कैंडिडेट मिली हुई सीट से संतुष्ट नहीं है तो आप अपवर्ड मूवमेंट के तहत इसके लिए 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट के बाद सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 जुलाई को आएगा, जिसके बाद उम्मीदवार को उन्हें आवंटित हुई कॉलेजों में 29 से 30 जुलाई के बीच जाना होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि किसी भी उम्मीदवार को सीट उनके जिले या फिर स्थान के हिसाब से आवंटित नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट उनके द्वारा राजस्थान PTET 2024 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। कॉलेज अलॉटमेंट करते समय उम्मीदवार द्वारा भरी गई वरीयता, फैकल्टी, टीचिंग विषय और कॉलेज की च्वाॅइस भी देखी जाएगी।

Hindi News/ Education News / Rajasthan PTET Counselling Result 2024: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानिए आपको कौन सा कॉलेज मिला

ट्रेंडिंग वीडियो