scriptप्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Rajasthan Pradhyadhapak Pratiyogi Exam admit card released | Patrika News
शिक्षा

प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन 3 से 13 जनवरी तक होगा। यह परीक्षा तीन ग्रुपों में होगी। इनमें करीब 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Dec 31, 2019 / 02:25 pm

सुनील शर्मा

RPSC, RSMSSB, govt jobs in hindi, Govt Jobs, Pradhyadhapak Pratiyogi Exam, RPSC jobs, RPSC Exam, RPSC syllabus, प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन 3 से 13 जनवरी तक होगा। यह परीक्षा तीन ग्रुपों में होगी। इनमें करीब 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शनिवार को ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ग्रुप-बी तथा ग्रुप सी के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी किए गए।

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक पर जाकर एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी लिंक https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देशों को यहां देखा जा सकता है।

आयोग के तत्वावधान में उक्त स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा विभिन्न 20 विषयों में करीब 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। कई अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग लगातार कर रहे थे परन्तु हाल ही शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा तय समय पर ही होगी। आयोग के स्तर पर भी इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद भी यह कयास लगाए जाने लगे थे कि परीक्षा आगे खिसकाई जा सकती है लेकिन आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

ये भी पढ़ेः कभी लगाते थे चाय का ठेला, ऐसे बने अरबपति, जाने पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः अपने वर्कप्लेस पर आजमाएं ये नुस्खे, दिन दूना रात चौगुना कमाएंगे

ग्रुप-ए के तहत 3 जनवरी को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान, दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी की परीक्षा होगी। इसी तरह 4 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत और दोपहर 2 से 5 बजे तक राजस्थानी विषय का पेपर होगा।

Hindi News / Education News / प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो