bell-icon-header
शिक्षा

Rajasthan News : राजस्थान में भरेगी शिक्षकों और अधिकारियों की खाली सीट, शिक्षा मंत्री ने किया ये बड़ा दावा

Rajasthan News : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद, कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद, थर्ड ग्रेड टीचर के 23555 पद, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के…

जयपुरSep 13, 2024 / 07:55 pm

Anurag Animesh

Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए और शिक्षा विभाग में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बड़ी बात कह दी है। दरअसल, पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर झालावाड़ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 3 साल में एक भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी। पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों से लेकर अधिकारियों के पद रिक्त हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही थी।

Rajasthan News : शिक्षा विभाग में इतने पद हैं खाली


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद, कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद, थर्ड ग्रेड टीचर के 23555 पद, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद खाली हैं। इसके अलावा स्कूलों में प्रिंसिपल के पद भी खाली है। स्कूलों में प्रिंसिपल के 7384, वाइस प्रिंसिपल के 7526 पद खाली है। इसके अलावा व्याख्याता के 17285 के पद खाली हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- UP Police Bharti Answer Key 2024 : 25 अगस्त को हुए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

अगर शिक्षा मंत्री के दावे सही साबित होते हैं तो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम होने जा रहा है। साथ ही नौकरी के लिए बैठे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। कुछ दिनों पहले मंत्री जी ने यह भी बयान दिया था कि जो शिक्षक अपने छात्रों को अच्छे से नहीं पढ़ाएंगे उन्हें किसी दूर-दराज के आदिवासी बहुल इलाके में भेज दिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Rajasthan News : राजस्थान में भरेगी शिक्षकों और अधिकारियों की खाली सीट, शिक्षा मंत्री ने किया ये बड़ा दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.