शिक्षा

Rajasthan jail prahari admit card 2017 : बिना एप्लीकेशन नंबर के ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Rajasthan jail prahari admit card 2017 : जेल प्रहरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

Aug 23, 2017 / 09:53 am

Deovrat Singh

Rajasthan jail prahari admit card 2017 download without application number

Rajasthan jail prahari admit card 2017 : जेल प्रहरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने राजस्थान सरकार की सहयोगी वेबसाइट से कनेक्ट कर दिया गया। आवेदक के पास अगर अपनी एप्लीकेशन आईडी नहीं है तो उसे अपना नाम और जन्म तिथि दोनों को डालना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन नंबर के साथ ही अभ्यर्थी की डिटेल दिखाई देगी। जिससे आप अपना Admit card देख सकते हैं। ज्यादातर परीक्षा केंद्र इंजिनियर कॉलेज को बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक रहेगा। परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
Jail prahari admit card download करने के लिए यहाँ क्लिक करें : https://goo.gl/fZVDP8

jail prahari admit card exam 2015 : मोबाइल और टेबलेट पर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जेल प्रहरी भर्ती के लिए 2015 में आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद विभाग ने 2016 में लिखित परीक्षा का आयोजन भी करवाया। लेकिन कुछ लापरवाही के चलते परीक्षा प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के हाथों में परीक्षा से पहले ही पहुँच गया। जिसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। और परीक्षा को रद्द करना पड़ा।
राजस्थान पुलिस की तर्ज पर ही जेल पुलिस परीक्षा करवाई जायेगी। इसके लिए भी सिलेबस एक समान है। ऑनलाइन परीक्षा के अभ्यर्थियों को सहूलियत के तौर पर मॉक टेस्ट का विकल्प भी दिया गया हैं। इसके द्वारा परीक्षार्थी अपना अंकन कर सकते हैं और परीक्षा से सम्बंधित समस्याएं हल कर सकते हैं। प्रश्न पढ़ना, पुनः प्रश्न पर लौटना और इन सभी विकल्पों के लिए प्रश्न को किस रंग द्वारा दर्शाया जायेगा। जो प्रश्न हल होने से छूट गए हैं उन्हें पहचान कर फिर से हल करना।
राजस्थान पुलिस में भी जल्द ही 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती हैं। इसके लिए विभाग ने गृह मंत्रालय को रिक्तियों के भरने संबधित जानकारी भेजी हुई है। इसी साल यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद हैं। जेल प्रहरी की भर्ती प्रक्रिया में अब कोई भी ढील नहीं दी जाएगी और यह भर्ती स्टाफ कमी से झूझने के चलते जल्द से जल्द करवाई जाएगी।

Hindi News / Education News / Rajasthan jail prahari admit card 2017 : बिना एप्लीकेशन नंबर के ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.