आवश्यक योग्यता
एम.एड., एम.पी.एड., बी.पी.एड. एवं बी.एड.-एम.एड. पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु राजस्थान सरकार व एनसीटीई द्वारा निर्धारित अहर्ताओं के अनुसार प्रवेश होगा एवं एम.पी.एड. व बी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई उपयुक्त प्रवेश परीक्षा की दिशा निर्देशिका में उल्लेखित न्यूनतम अहर्ता की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र हैं।
आरक्षण
राजस्थान सरकार के नियमों एवं निर्देशानुसार आरक्षण लागू होगा।
परीक्षा शुल्क
अभ्यर्थी एम.एड. एवं बी.एड.-एम.एड. परीक्षा शुल्क राशि रुपए 500 तथा अभ्यर्थी बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. परीक्षा शुल्क राशि रू. 700 का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक ऑनलाईन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क उपरोक्त माध्यम से ही स्वीकार होगा।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी www.pmet2020.com (एम.एड.), www.pbmet2020.com (बी.एड.-एम.एड.), www.pbped2020.com (बी.पी.एड.) तथा www.pmped2020.com (एम.पी.एड.) से उपरोक्त पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया, परीक्षा का कार्यक्रम, विस्तृत दिशा-निर्देश यथा अर्हताएं, आरक्षण, परीक्षा शुल्क एवं अन्य सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।