scriptPRSU Admissions 2024: रविवि समेत इन कॉलेजों में आज जारी होगी पहली मेरिट सूची, इन छात्रों को मिलेगा मौका…देखिए | PRSU Admissions 2024: First merit list will be released today | Patrika News
रायपुर

PRSU Admissions 2024: रविवि समेत इन कॉलेजों में आज जारी होगी पहली मेरिट सूची, इन छात्रों को मिलेगा मौका…देखिए

PRSU Admissions 2024: पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय से संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 26 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रायपुरJun 27, 2024 / 07:44 am

Khyati Parihar

PRSU Admissions 2024
PRSU Admissions 2024: पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय से संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 26 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लगभग 150 कॉलेजों में स्तानक प्रथम वर्ष के लिए 42 हजार के आस-पास सीटें हैं, जिसमेें राजधानी के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम वर्ष के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं।
इसमें प्रवेश के लिए रविवि के पोर्टल पर 25 जून तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 26 जून को सभी महाविद्यालयों द्वारा विषयवार पहली मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। पहले चरण में छात्रों के पास प्रवेश लेने के लिए 26 जून से 7 जू्रलाई तक का समय रहेगा। मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट में और ऑफलाइन जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

College Admission 2024: बड़ा मौका! रायपुर के 3 बड़े कॉलेजों में यूजी की 3000 से ज्यादा सीटें खाली, छात्र इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

दूसरी मेरिट सूची 9 को

महाविद्यालयों को दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी करने को जारी की जाएगी। दूसरे चरण में छात्रों को 9 से 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण की मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरे चरण में 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा।

Hindi News/ Raipur / PRSU Admissions 2024: रविवि समेत इन कॉलेजों में आज जारी होगी पहली मेरिट सूची, इन छात्रों को मिलेगा मौका…देखिए

ट्रेंडिंग वीडियो