पहले क्या था नियम? (Railway Level 1 Exam Rules)
इससे पहले तकनीकी विभाग के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कक्षा 10वीं की डिग्री और साथ ही NAC या ITI डिप्लोमा अनिवार्य था। हालांकि, अब बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव करते हुए कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। नए नियमों के अनुसार, अब सिर्फ 10वीं डिग्री वाले या केवल ITI Diploma वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
Rajasthan Village: IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज
रेलवे बोर्ड ने जारी किया लिखित संदेश (Railway Board Notice)
रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोन को 2 जनवरी को जारी एक लिखित संदेश में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों के आधार पर निर्णय लिया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य की सभी ओपन मार्केट भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होगी। यह भी पढ़ें