पहले की तरह जारी रहेगा ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि कक्षा 10 से 12 के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति उन्हें दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरी तरह से अभिभावकों की सहमति से होगी। ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प जारी रहेगा। ऐसे में किसी भी छात्र- छात्राओं पर स्कूल आने का कोई दबाव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें