राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि माता-पिता की सहमति मिलने के बाद ही राज्य सरकार ने प्री प्राइमरी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को COVID-19 सुरक्षा दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री प्राइमरी की कक्षाओं के लिए सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए स्कूलों को विस्तृत सुरक्षा दिशा निर्देश भेजे गए हैं। कक्षा 3 से 12 को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल दिया गया है। इसके अलावा स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए टीमें भी गठित की गई है, जो स्कूलों में यह जांच कर रही हैं कि स्कूलों में यह नियम फॉलो हो रहा है।
देश भर में कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोला जा रहा है। महाराष्ट्र, मणिपुर और राजस्थान जैसे कई राज्यों ने 27 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से अपने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। लेकिन अभी इन राज्यों में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नहीं बुलाया गया है। इन राज्यों में स्कूल केवल बड़ी कक्षाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से फिर से खुल रहे हैं।