शिक्षा

Public Holiday: इस कारण से तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल 

Public Holiday 2024: तमिलनाडु के नीलगिरि जिला में भारी बारिश के कारण 3 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 10:36 am

Shambhavi Shivani

Public Holiday 2024: तमिलनाडु के नीलगिरि जिला में भारी बारिश के कारण 3 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर ने स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जिले में हल्की से भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने के अनुमान लगाए हैं। ऐसे में खराब मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर की ओर से अवकाश की घोषणा की गई है। 
बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के कारण केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। यही कारण है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में सोमवार को भी स्कूल बंद थे। वहीं आज भी नीलगिरी जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

अगर आपके पास भी है ये योग्यता तो NCERT में शानदार सैलरी के साथ पाएं नौकरी, यहां देखें डिटेल्स

इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश की आशंका के कारण सोमवार को पुडुचेरी में भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। वहीं तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों में स्कूल और कॉलेज आज भी बंद रहेंगे। केवल वैसे जगहों के स्कूल और कॉलेजों को ही बंद रखा जाएगा, जहां भारी बारिश की आशंका है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Public Holiday: इस कारण से तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.