शिक्षा

फिर चली स्कूल की रेल…

Sep 28, 2021 / 01:38 pm

विकास माथुर

1/6

जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर दइजर के सरकारी स्कूल में रेलगाड़ी की तरह बनायी गई कक्षाओं में बच्चों ने शिक्षा की गाड़ी फिर दौडऩे का आभास करवाया। फोटो- जेके भाटी

2/6

उदयपुर में करीब 18 माह बाद पहली से पांचवी तक कक्षा के लिए सोमवार को स्कूल खुले इस दौरान सोमवार को बहुत कम बच्चे स्कूल पहुचे। फोटो:प्रमोद सोनी

3/6

डेढ़ साल बाद बजी घण्टी, पहले दिन ही उपस्थिति रही कम... भीलवाडा में कोरोना महामारी के पहली से पांचवी तक के बच्चे लम्बे समय से घर पर बैठे थे। महामारी का प्रकोप कम होने के बाद सरकार की हरीझण्डी के बाद सोमवार से विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हुई। विद्यालयों में उपस्थिति बहुत कम रही। फोटो: अरविंद हिरण

4/6

भरतपुर में छोटे बच्चों के स्कूल सोमवार को करीब 18 माह बाद खुले। शहर के गोपालगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में पढते बच्चे। फोटो: विनोद शर्मा

5/6

कोटा शहर में कक्षा 1 से 5वीं के बच्चे स्कूल अध्यापन के लिये पहुंचे। विद्यालयों मे बच्चों की संख्या कम रही। साथ ही साथ कई निजी व सरकारी विद्यालय को भी नही खुले। फ़ोटो -नीरज

6/6

स्कूल की रेल में बच्चों का स्वागत... जोधपुर में पहली से पांचवीं तक के स्कूल भी खुल गए। जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर दइजर में मंडलनाथ फांटा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय को रेल के डिब्बों का स्वरूप दिया गया है। इस स्कूल में बच्चे बाकायदा मास्क लगाकर पहुंचे तो स्वागत करने के लिए खुद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भल्लूराम खीचड़ भी मौजूद रहे। स्कूल की रेल में बच्चों का फूलमालाओं से स्वागत तो किया ही गया, खुद डॉ़.खीचड़ ने ड्रम बजाकर बच्चों की हौंसला अफजाई भी की। फोटो- जेके भाटी

Hindi News / Photo Gallery / Education News / फिर चली स्कूल की रेल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.