scriptPrashant Kishor Education : Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के ‘रहस्य’ का हो गया खुलासा | Prashant Kishor education IIT jan suraaj manoj bharti prashant kishor wife father | Patrika News
शिक्षा

Prashant Kishor Education : Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के ‘रहस्य’ का हो गया खुलासा

Prashant Kishor Education : Prashant Kishor ने अपनी पढ़ाई कई बार बीच-बीच में छोड़ी है। 10वीं के बाद उन्होंने 2 साल पढ़ाई छोड़ दी, फिर बाद में ग्रेजुएशन में तबियत खराब होने के कारण …

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 12:30 pm

Anurag Animesh

prashant kishor
Prashant Kishor Education : देश के जाने-माने राजनितिक रणनीतिकार और अब नेता बन चुके Prashant Kishor ने अपनी पार्टी का गठन Gandhi Jayanti के अवसर पर 02 अक्टूबर को कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जन सुराज(Jan Suraaj) रखा है। Prashant Kishor ने Manoj Bharti को अपने पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष भी घोषित कर दिया है। आज की तारीख में देश की राजनीति में प्रशांत किशोर एक बड़ा चेहरा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे हैं या कितनी डिग्रियां उनके पास है? प्रशांत UN(United Nation) में भी काम कर चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Manoj Bharti : Jan Suraaj Party के नए प्रमुख Prashant Kishor को भी डिग्रियों में दे रहे हैं मात

Prashant Kishor Education : कई बार बीच में छोड़ी है पढ़ाई


एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई कई बार बीच-बीच में छोड़ी है। 10वीं के बाद उन्होंने 2 साल पढ़ाई छोड़ दी, फिर बाद में ग्रेजुएशन में तबियत खराब होने के कारण बीच में ही घर लौटना पड़ा। अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने बक्सर में ही रहकर की है। बक्सर में Prashant Kishor के पिताजी की पोस्टिंग थी। उनके पिता डॉक्टर के रूप में वहां काम कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें :- UP Anganwadi Bharti 2024 : महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में काम करने का मौका, बस अप्लाई करने की है देरी

Prashant Kishor Education : Patna Science college से हुई है पढ़ाई


अपनी स्कूली शिक्षा के बाद Prashant Kishor पटना चले गए। जहां उन्होंने प्रसिद्द Patna Science college से अपनी पढ़ाई पूरी की। प्रशांत की गणित विषय में अच्छी पकड़ थी। इसलिए उनके घर वाले चाहते थे कि वो IIT में जाएं और इंजीनियर बनें लेकिन उनकी इच्छा ऐसा करने की नहीं थी। इसलिए उन्होंने Delhi University के Hindu college में Statistics विषय में दाखिला ले लिया। लेकिन वो यहां ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाएं और तबियत खराब होने के कारण घर वापस आना पड़ा था।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

Prashant Kishor Education : United Nation के साथ किया है काम


दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई अधूरी रह जाने के बाद वो लखनऊ और फिर हैदराबाद गए। जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होंने UN के साथ काम किया। जहां वो कई अलग-अलग पोस्ट पर रहें और देश-विदेश में काम किया।

Hindi News / Education News / Prashant Kishor Education : Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के ‘रहस्य’ का हो गया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो