Prasar Bharati Recruitment: ऐसे करना होगा अप्लाई
स्ट्रिंगर पदों के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। फॉर्म भरने के बाद इसे पूरी तरह से सत्यापित दस्तावेजों और 1180 रुपये के शुल्क की रसीद के साथ भेजना होगा। यह फॉर्म इस पते पर भेजना होगा। सहायक निदेशक (समाचार), प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केंद्र, शंकर नगर, रायपुर – 492007 (छत्तीसगढ़) 15 फरवरी 2025 के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं वरिष्ठ संवाददाता पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार applications.prasarbharati.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Prasar Bharati Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
इस नौकरी के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना जरुरी है। इसके साथ ही भाषा ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी में दक्षता होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Prasar Bharati Recruitment 2025
Prasar Bharati: इतनी मिलेगी सैलरी
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति वाराणसी, पंजी, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, विजयवाड़ा और तिरुवनंतपुरम में प्रसार भारती के कार्यालयों में की जाएगी। वहीं वेतन और अन्य लाभ की बात करें तो स्ट्रिंगर पद के लिए स्थानीय कवरेज के लिए 1500 रुपये, सेकेंड कवरेज के लिए 1000 रुपये, आउटस्टेशन कवरेज के लिए 1800 रुपये प्रति कवरेज दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 80,000 रुपये से 1,25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस पद पर नियुक्ति शुरूआती तौर पर 2 वर्षों के लिए होगी।