यहां भी देखें : NEET PG 2021 Admit Card: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड ऐसे देखें PPC 2021 परीक्षा पे चर्चा 2021 सोशल मीडिया पर लाइव इंटरेक्शन के दौरान चयनित स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स ( PPC ) ही सवाल पूछ सकेंगे। लेकिन सभी इच्छुक स्टूडेंट्स इस चर्चा को लाइव देख पाएंगे। परीक्षा पे चर्चा 2021 कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, ट्वीटर व अन्य पर देखा जा सकता है। लाइव कार्यक्रम देखने के लिए स्टूडेंट्स ‘MyGovIndia’ के ट्वीटर हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं।
यहां भी देखें : ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स देंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों में बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस बार भी परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के स्कूली छात्रों को परीक्षा के तनाव के प्रबंधन के लिए टिप्स टेंगे। चयनित छात्र, अभिभावक व टीचर्स उनसे प्रश्न पूछेंगे।
यहां भी देखें : Sarkari Naukri : BPSC प्रोजेक्ट मैनेजर और न्यायिक सेवा परीक्षा रद्द, डिटेल्स यहां से करें चेक पीपीसी में 12 लाख लोग होंगे शामिल दरअसल, पीपीसी कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरेंट्स और टीचर्स पीएम से सवाल पूछते हैं। सवालों का जवाब लाइव कार्यक्रम में पीएम मोदी देते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है। इस बार पीपीसी 2021 के लिए 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में से प्रतियोगिता के आधार पर चुने गए उम्मीदवार प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया के जरिए लाइव इंटरेक्शन करेंगे।
यहां भी देखें : Sarkari Naukri: इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30 अप्रैल तक यहां करें आवेदन 5 अप्रैल को पीएम ने अपने ट्विट में किया था इन बातों का जिक्र
वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित होने वाले पीपीसी 2021 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल को ट्विट कर कह चुके हैं कि एक नया फॉर्मेट विभिन्न विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प सवाल और हमारे साहसी एग्जाम वॉरियर्स, पैरेंट्स और टीचर्स के साथ यादगार चर्चा साबित होगा। देखें: 7 अप्रैल की शाम 7 बजे परीक्षा पे चर्चा।