शिक्षा

PM Shri Nursery Admission के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 तक

PM Shri Nursery Admission 2024 : पीएमश्री स्कूलों में नर्सरी क्लास के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान के इच्छुक अभिभावक 27 नवंबर, 2024 तक अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरNov 23, 2024 / 11:51 am

Manoj Kumar

PM Shri Nursery Admission

PM Shri Nursery Admission 2024 : पी एमश्री स्कूलों में नर्सरी (PM Shri Nursery Admission) क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस हेतु राजस्थान के इच्छुक कैंडिडेट्स 27 नवंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार पीएमश्री योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 402 स्कूलों में इसी सत्र से प्री-प्राइमरी क्लासेज का संचालन किया जाना है।

PM Shri Nursery Admission : क्लास व उम्र का निर्धारण

प्री-प्राइमरी क्लासेज के तहत प्रथम वर्ष में एडमिशन हेतु तीन साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे पात्र माने जाएंगे। हर क्लास में 25 सीटों का निर्धारण किया गया है। खास बात यह है कि एडमिशन हेतु स्कूलों के आस-पड़ोस के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA

लॉटरी होगी जारी

एडमिशन के तहत जारी की जाने वाली लॉटरी के माध्यम से नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी जैसी क्लासेज में एडमिशन दिए जाएंगे। 30 नवंबर, 2024 को लॉटरी जारी की जाएगी। pmshrischools.education.gov.in/

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / PM Shri Nursery Admission के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.