शिक्षा

Independence Day 2024: खुशखबरी! 5 साल में बढ़ेंगी MBBS की सीट्स, पीएम का बड़ा ऐलान

PM Narendra Modi On Independence Day 2024: आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ेंगी। 

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 11:57 am

Shambhavi Shivani

PM Narendra Modi On Independence Day 2024: आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कई घोषणाएं की। पीएम ने शिक्षा जगत के लिए भी एक बड़ी घोषणा की। कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ेंगी। 

पीएम ने क्या कहा? (PM Narendra Modi)  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अगले साल मेडिकल की सीट्स में इजाफा होगा। हर साल देश के 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जा रहे हैं। मेडिकल की सीट्स बढ़ने के बाद वो अपने ही देश से रहकर शिक्षा हासिल कर पाएंगे। 
यह भी पढ़ें

तस्वीर नहीं, यादें हैं गवाह: आजादी की अनकही कहानी, ऐसी वीरांगना जिसने खुद को मिटा दिया

मेडिकल के कितने सीट्स हैं? (MBBS Seats India) 

देश के सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों में अभी एममबीबीएस की 106333 सीटें (MBBS Seats In India) हैं। इसमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 55648 और प्राइवेट कॉलेजों में 50685 सीटें हैं। सरकार ने साल 2023 में 5150 नई सीटें जोड़ी थी। 

रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इंटर्नशिप पर बल दिया जा रहा है ताकि देश के युवा स्किल्ड स्‍कील्‍ड मैनपॉवर ग्‍लोबल जॉब मार्केट में अपनी जगह बनाएं। उन्होंने कहा चंद्रयान की सफलता के बाद विज्ञान व तकनीक की दुनिया में तरक्की की आस जगी है। नेशनल रिसर्च फांउडेशन बनाया गया। बजट में केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये रिसर्च और इनोवेशन के लिए रखे हैं ताकि युवाओं के आईडिया को जमीन पर उतारा जा सके। 

Hindi News / Education News / Independence Day 2024: खुशखबरी! 5 साल में बढ़ेंगी MBBS की सीट्स, पीएम का बड़ा ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.