आवेदन की तिथि : 08 से 20 दिसम्बर, 2018 योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से एमई/ एमटेक/ एमफार्मा/ एमबीए/ एमफिल/ एमएससी/ बीई/ बीफार्मा या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा ह्युमेनिटीज व सोशल साइंस में एडमिशन केे लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.bitsadmission.com/ph/PhdAdvt2ndsem201819.pdf?3112018 ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं: http://www.bitsadmission.com/ph/phoct2018reg/OnlineReg.aspx अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.bits-pilani.ac.in