जरूरी योग्यता
संस्थान के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ एमबीबीएस की डिग्री या एमडी/एमएस की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, जिन आवेदकों ने न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ एमएससी/एमए की हुई है और जिन्होंने लॉ में पीजी की हुई है, वह भी इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
पीजीआईएमईआर से पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए आवेदकों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। यह एंट्रेंस एग्जाम कुल 100 माक्र्स का होगा जिसमें 30 माक्र्स का एप्टीट्यूड टेस्ट, 50 माक्र्स का स्पेशिएलिटी थ्योरी टेस्ट होगा। इस थ्योरी पेपर में हर गलत जवाब के लिए 0.25 माक्र्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। 20 माक्र्स का विभाग द्वारा इवेल्यूएशन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के इच्छुक आवेदक वेबसाइट www. PGIMER .edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 1000 रुपए की फीस जमा करवानी होगी। एससी/एसटी आवेदकों को 800 रुपए की फीस देनी होगी। आवेदकों को चालान इस नाम से भरना होगा -Director, PGIMER, Chandigarh (Exam)