पीसीएस अधिकारी को आईपीएस (PCS Se IPS Kaise Bane) में प्रमोट होने के लिए एक लंबी और निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसा कहा जाता है कि एक पीसीएस अधिकारी को IPS बनने में लगभग 15-20 साल लग सकते हैं।
जानिए पीसीएस से कैसे बनते हैं आईपीएस (PCS Se IPS Kaise Bane)
पीसीएस से आईपीएस बनने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं। पीसीएस अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होता है। इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाता है। इस कमेटी की जिम्मेदारी होती है योग्य कैंडिडेट्स का चयन करना। आईपीएस सेवा के लिए किया जाने वाला ये चयन निष्पक्ष और पारदर्शी होता है, जिसमें सेवा रिकॉर्ड, कार्यक्षमता और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखा जाता है। यह भी पढ़ें
Career In Performing Arts: अगर है आर्ट एंड कल्चर में दिलचस्पी तो करें ये कोर्स, जानिए करियर ऑप्शन
इन बातों का रखना पड़ता है खास ख्याल
पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) को कम से कम 8-10 साल की सेवा पूरी करनी होती है। इसके साथ ही प्रमोशन के समय अधिकारी की उम्र 54 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकारी का सेवा रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, जिसमें कोई गंभीर कार्रवाई न हो। इन सभी बातों के बाद प्रमोशन इस बात पर भी निर्भर करता है कि पदों की संख्या कितनी है। हर साल इन पदों के अनुसार ही प्रमोशन किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- School Holiday: दशहरा के मौके पर छात्रों को मिली Good News! सिर्फ एक नहीं, दो नहीं…पूरे इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल प्रमोशन प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर योग्य कैंडिडेट्स की एक लिस्ट तैयार करती है। इस सूची को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाता है। अंतिम निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय का ही होता है। चयनित अधिकारियों को फिर आईपीएस कैडर में शामिल किया जाता है और उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं।