शिक्षा

OPSC OCS Prelims Exam : ओडिशा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 स्थगित, अगली तारीख को लेकर है ये अहम अपडेट

OPSC OCS Exam Postpone : अपने पोस्ट में आयोग ने बताया कि ओपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर के 27 तारीख को होनी थी, लेकिन चक्रवाती तूफान दाना…

भुवनेश्वरOct 23, 2024 / 05:40 pm

Anurag Animesh

OPSC OCS Exam Postpone : OPSC OCS Prelims Exam को लेकर बेहद जरुरी खबर सामने आ रही है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होना था। ओडिशा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2023-24 को चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone DANA) के कारण स्थगित कर दिया गया है। वहीं परीक्षा की अगली तारीख को लेकर 7 दिन बाद नया अपडेट दिया जाएगा। आयोग ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर इस बारे में जानकारी देते हुए एक नोटिस शेयर किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

OPSC OCS Prelims Exam : 7 दिन बाद नया अपडेट दिया जाएगा


अपने पोस्ट में आयोग ने बताया कि ओपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर के 27 तारीख को होनी थी, लेकिन चक्रवाती तूफान दाना(Cyclone DANA) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा तारीख के संबंध में 7 दिन बाद नया अपडेट दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

OPSC OCS Prelims Exam : ये है परीक्षा पैटर्न


OPSC OCS Prelims Exam के प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो अनिवार्य पेपर होंगे। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक विषय में न्यूनतम 200 अंक होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार योग्य होंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा को पास किया होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE में नंबर कम, फिर भी इन टॉप कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला

OPSC OCS Prelims Exam : कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस परीक्षा के माध्यम से 399 भर्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी से शुरू होकर16 फरवरी, 2024 तक चली थी। लेटेस्ट अपडेट OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bagless Day : स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब बस्ते के बोझ से मिलेगी निजात, 10 दिन होगी बैग-फ्री पढ़ाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / OPSC OCS Prelims Exam : ओडिशा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 स्थगित, अगली तारीख को लेकर है ये अहम अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.