ऐसे करें OPSC Jr Assistant Exam Admit Card डाउनलोड
Step I – सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in ओपन करें। अथवा सीधे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए पर http://opsconline.gov.in/dnld/091920_W/downloadac091920.php क्लिक करें।
Step II – यहां आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा डेट ऑफ बर्थ (DD-MM-YYYY फॉर्मेट में) भर कर सब्मिट का बटन दबाना है।
Step III – इसके बाद आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम डेट्स एवं पैटर्न
उल्लेखनीय है कि जूनियर असिस्टेंट के लिए एग्जाम 7 दिसम्बर तथा 8 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा उड़ीसा राज्य में 33 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग ग्यारह हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहला पेपर अंग्रेजी तथा उड़ीया भाषा का होगा, दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे तथा तीसरे पेपर में गणित एवं साधारण कम्प्यूटर स्किल्स संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।