यह भी पढ़ें
Summer Vacations in School 2021: कोरोना के चलते हरियाणा में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 31 मई तक स्कूल रहेंगे बंद
दो दिन पहले शिक्षा निदेशालय ने कोरोना विस्फोट की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए समय से पहले समर वेकेशंस की घोषणा कर दी थी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि इस बार दिल्ली में समर वेकेशंस 20 अप्रैल से 9 जून तक रहेगा। अब यह कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान सभी ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन शिक्षण और शिक्षण गतिविधियां निलंबित रहेंगी। शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़े हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना कहर की वजह से समय से पहले शिक्षा निदेशालय द्वारा समर वेकेशंस की घोषणा के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने पर कुछ लोगों ने शिकायत की थी। लोगों ने शिक्षा निदेशालय का ध्यान सरकार के आदेशों के उल्लंघन की ओर दिलाया था। इसके बाद बुधवार को शिक्षा निदेशालय ने ताजा आदेश जारी कर सभी निजी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वो सभी ऑनलाइन और सेमी शिक्षण और शिक्षण गतिविधियोंको तत्काल प्रभाव से बंद कर दें।
यह भी पढ़ें