नोटिस में कहा गया है कि डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन लर्निंग (OL) कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा जमा करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान यूजीसी के निर्देश का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें
क्या चुनाव के कारण स्थगित होंगी ये बड़ी परीक्षाएं?
डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन लर्निंग (OL) कोर्स के लिए जिन विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है, उसमें आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश), डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी (असम), पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़), और जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) आदि शामिल है। वहीं अन्य विश्वविद्यालय के नाम जानने के नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं।
https://deb.ugc.ac.in/Uploads/Notices_Upload/UGC_20240321154807_1.pdf
दरअसल, यूजीसी द्वारा नया गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके तहत कहा गया है कि विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) को भी मान्यता देनी होगी। साथ ही अगर कॉलेज इंटर्नशिप या कोई पर्सनालिटी डेवलेपमेंट कोर्स कराता है तो छात्रों को इसका पूरा क्रेडिट दिया जाएगा।
दरअसल, यूजीसी द्वारा नया गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके तहत कहा गया है कि विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) को भी मान्यता देनी होगी। साथ ही अगर कॉलेज इंटर्नशिप या कोई पर्सनालिटी डेवलेपमेंट कोर्स कराता है तो छात्रों को इसका पूरा क्रेडिट दिया जाएगा।