शिक्षा

NTA को लेकर बड़ा ऐलान, अब एनटीए नहीं करेगी भर्ती परीक्षा आयोजित, जानें क्या रह जाएगा इस एजेंसी का काम

NTA: अब से एनटीए किसी भी प्रकार का भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इसके अलावा…

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 01:08 pm

Anurag Animesh

NTA

NTA को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान(Education Minister Dharmendra Pradhan) ने इस सिलसिले में बड़ा फैसला करते हुए यह ऐलान किया है कि NTA अगले साल यानी 2025 से केवल उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अब से एनटीए किसी भी प्रकार का भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इसके अलावा और भी कई जरुरी ऐलान किये गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा GOOGLE किए गए ये नाम

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की ओर बढ़ रही सरकार


परीक्षा आयोजित करवाने के अलावा कई और ऐलान किये गए हैं। उसमें यह भी जिक्र किया गया है कि सरकार अब आने वाले समय में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टेक्नोलॉजी बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है। जिसे परीक्षा को और सुचारू रूप से आजोयित किया जा सके। सरकार का यह फैसला भी अहम है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) का पुनर्गठन 2025 में किया जाएगा। साथ ही 10 नए पद इस एजेंसी में बनाये जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब

इन मुद्दों पर भी हुआ फैसला


NEET Exam को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ था। परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर देशभर के छात्रों में रोष और आक्रोश था। परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था NTA पर जमकर सवाल खड़े किये गए थे। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि अब इस बात पर चर्चा की जाएगी कि नीट-यूजी परीक्षा ‘कलम-कागज तरीके’ से आयोजित की जाए या ऑनलाइन। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से सरकार बातचीत करेगी और अंतिम निर्णय लेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- WBJEE 2025: इस तारीख को होगी पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

NTA क्या काम करती है?


National Testing Agency(NTA) उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने का काम करती है। इस एजेंसी का गठन नंबर 2017 में किया गया था। यह एजेंसी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आती है। NTA CUET, JEE, NEET UG जैसे परीक्षा देशभर में आयोजित करवाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / NTA को लेकर बड़ा ऐलान, अब एनटीए नहीं करेगी भर्ती परीक्षा आयोजित, जानें क्या रह जाएगा इस एजेंसी का काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.