शिक्षा

JEE Main Registration 2025 : जईई फॉर्म भरने में अब नहीं आएगी दिक्कत, आधार संबंधी समस्या का ये है निदान

Jee Main 2025 New Rules : छात्रों को अगर फॉर्म भरते वक्त ‘Confirm Name as per Aadhaar’ चुनने के बाद कोई Pop-Up दिखाई देता है, तो…

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 04:22 pm

Anurag Animesh

Jee Main 2025 New Rules : Jee Mains 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी जरुरी जानकारी सामने आई है। National Testing Agency यानी NTA ने Jee Mains 2025 के लिए आवेदन संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन संबंधी कुछ जरुरी बातें बताई गई है। कई छात्रों को फॉर्म भरते वक्त आधार कार्ड वेरिफिकेशन (AAdhaar Card Verification) संबंधी दिक्कत आ रही थी। छात्रों के आधार कार्ड पर नाम और 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र में नाम अलग-अलग थे। जिसका निदान NTA ने कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Supreme Court : सरकारी नौकरी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट

Jee Main Registration 2025 : अब ऐसे भर सकते हैं फॉर्म


छात्रों को अगर फॉर्म भरते वक्त ‘Confirm Name as per Aadhaar’ चुनने के बाद कोई Pop-Up दिखाई देता है, तो अब इसे ठीक कर दिया गया है। छात्रों को अब Pop-Up दिखाई देने के बाद उसे बंद कर देना होगा। जिसके बाद एक नया विंडो खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें छात्र अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम के हिसाब से अपना नाम फॉर्म में भर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Chhath Puja School Holiday 2024 : दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में छठ पूजा को लेकर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानें तारीख

Jee Main 2025 Exam : कब होगी परीक्षा


Jee Main 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर तय की गई है। जो छात्र इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो अंतिम तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें। Jee Main 2025 Exam इस साल दो स्टेज में आयोजित होगी। पहला स्टेज की बात करें तो यह 22 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित होगा। वहीं दूसरा स्टेज अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-School Closed : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, स्कूलों को किया जा सकता है बंद?

Hindi News / Education News / JEE Main Registration 2025 : जईई फॉर्म भरने में अब नहीं आएगी दिक्कत, आधार संबंधी समस्या का ये है निदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.